जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत एलएनवाय मार्केट स्थित चाट की दुकान में सूदखोर महिला ने तत्वों के साथ तोडफ़ोड़ कर दी। पीडि़ता कमलेश केशरवानी पति कैलाश केशरवानी शांति नगर व्हीकल रोड थाना रांझी ने बताया कि उसके पति कैलाश केशरवानी एवं देवर अनिल केशरवानी दोनों मिलकर पैतृक दुकान है।
देवर अनिल ने पड़ोस में दुकान चलाने वाली कामना यादव से आठ लाख रूपए चार प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लिया था। जिसके बाद से परेशान किया जा रहा है। उनकी दुकान में तोडफ़ोड़ की गई है।
