वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड को मिलेगा हथियार

वाशिंगटन:अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आदेश दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत वॉशिंगटन डी.सी. की सड़कों पर तैनात नेशनल गार्ड के सैनिक अब हथियारों से लैस होंगे। पेंटागन ने इस कदम के पीछे की आवश्यकता या विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
इस निर्णय से राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस व्यवस्था पर ट्रंप के हस्तक्षेप को और बल मिला है।

शहर में वर्तमान में लगभग 2,000 नेशनल गार्ड के सैनिक तैनात हैं और इस सप्ताह कई रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों से सैकड़ों अतिरिक्त सैनिक आने वाले हैं।
पिछले सप्ताह पेंटागन और सेना ने स्पष्ट किया था कि सैनिक अपने पास हथियार नहीं रखेंगे। घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने इस सप्ताह शुरुआत में बताया कि शहर को पहले ही नेशनल गार्ड को हथियारबंद करने के इरादे की सूचना दे दी गई थी।

Next Post

हाईवे में स्कार्पियो ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Sat Aug 23 , 2025
जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत एन एच 34 नागपुर-जबलपुर रोड में स्कार्पियो ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया, हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने बताया कि सोनू चौधरी 55 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा ने […]

You May Like