रेस्टोरेंट के बाहर शराब पीने से रोका तो शराबियों ने संचालक को पीटा

ग्वालियर: रेस्टोरेंट के बाहर शराब पी रहे शराबियों को शराब पीने से रोका तो उन्होंने गाली गलौज कर दी. रेस्टोरेंट संचालक ने विरोध किया तो शराबी हाथापाई पर उतारू हो गए, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने संचालक की शिकायत पर शराबी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज रोड स्थित मां भगवती के नाम से रेस्टोरेंट है.

उसी के पास शराब की दुकान है. इस दुकान से शराबियों ने शराब खरीदा और रेस्टोरेंट के सामने खड़े होकर उसे पीने लगे. जब रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें वहां शराब पीने से रोका तो शराबियों ने नशे में धुत होकर रेस्टोरेंट संचालक को गाली गलौच कर दी. गाली गलौज सुन रेस्टोरेंट संचालक ने विरोध किया तो वो हाथापाई पर उतारू हो गए. इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक और शराबियों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रेस्टोरेंट संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शराबियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Post

बाज़ार में फुटपाथ कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई

Tue Aug 19 , 2025
विजयपुर: एसडीएम के निर्देशन में नगरपालिका विजयपुर और यातायात अनुभाग विजयपुर टीम द्वारा बाज़ार में फुटपाथ कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई भी जारी रहेगी। आज सुनवाई तिराहा से बरखेड़ा तक कार्रवाई हुई। इस दौरान विजयपुर की सड़कों पर पुलिस बल तैनात रहा। Facebook Share on […]

You May Like