बिजली गिरने से बुजुर्ग सहित 20 बकरियों की मौत

सलामतपुर: सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डेम के पास जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग और उसके बीस बकरा वकरियों सहित एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही सलामतपुर पुलिस थाने का अमला और खोहा पंचायत के सरपंच कालूराम मीणा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके से बुजुर्ग का शव पीएम के लिए सांची सिविल अस्पताल में भेज कर मर्ग का मामला कायम किया।

पुलिस के अनुसार खोड़ा गांव से तुलसीराम मालवीय पिता इमरतलाल मालवीय उम्र 69 वर्ष हलाली डेम के पास जंगल में अपने बकरा बकरी चराने के लिए निकले थे. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ था. बारिश शुरू होने के बाद तुलसीराम मालवीय जंगल में पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए बैठ गए, तभी आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरने से नीचे बैठे तुलसीराम और उनके बकरा बकरियो के साथ ही पालतू कुता भी चपेट में आ गए. और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

Next Post

अंडरब्रिज में भरा पानी, आने-जाने वाले राहगीर परेशान

Sun Aug 17 , 2025
मुलताई: परमण्डल ग्राम में बने रेलवे अंडरब्रिज से आने जाने वाले सैकड़ों ग्रामीण बारिश में परेशान होतें है। कम बारिश में ही 4 फुट तक पानी भर जाता है। जिसके कारण यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। बारिश अगर तेज हो गई तो बडी दुर्घटना भी हो सकती है। […]

You May Like