सलामतपुर: सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डेम के पास जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग और उसके बीस बकरा वकरियों सहित एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही सलामतपुर पुलिस थाने का अमला और खोहा पंचायत के सरपंच कालूराम मीणा मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके से बुजुर्ग का शव पीएम के लिए सांची सिविल अस्पताल में भेज कर मर्ग का मामला कायम किया।
पुलिस के अनुसार खोड़ा गांव से तुलसीराम मालवीय पिता इमरतलाल मालवीय उम्र 69 वर्ष हलाली डेम के पास जंगल में अपने बकरा बकरी चराने के लिए निकले थे. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ था. बारिश शुरू होने के बाद तुलसीराम मालवीय जंगल में पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए बैठ गए, तभी आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरने से नीचे बैठे तुलसीराम और उनके बकरा बकरियो के साथ ही पालतू कुता भी चपेट में आ गए. और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.
