मां-बेटे ने लगा ली फांसी

छानबीन में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत सिद्धबाबा में मां-बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

घमापुर थाना प्रभारी सतीष कुमार ने बताया कि सिद्धबाबा में माया रैकवार (60) छोटे बेटे अजय रैकवार (32) के साथ रहा करती थी। उनका बड़ा बेटा विनोद रैकवार पत्नी और बच्चों के साथ गढ़ा फाटक में रहता है जबकि दो बेटियां क्षेत्र में ही अलग रहती थी। अजय रैकवार मानसिक रूप से कमजोर है। मंगलवार को सुबह 11 बजे तक मकान का दरवाजा बंद था तो शक होने पर रिश्ते के चाचा ने इसकी सूचना विनोद को दी, जानकारी लगते ही वह पहुंचा आवाज लगाई, लेकिन हलचल नहीं हुई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची तो देखा कि एक कमरे में माया तो दूसरे में अजय फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सुसाइड नोट नहीं मिला है। मां बेटे के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले है। दोनों ने आत्महत्या किन कारणों से की है इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों, रिश्तेदारों अन्य के बयान लिए जा रहे है।

Next Post

सुपरवाइजर को धमकाकर खाते में मंगवाई रकम 

Tue Mar 18 , 2025
जबलपुर। एक सुपरवाइजर को डरा धमका कर 5 हजार रुपए ऐंठ लिए गए।‌ पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक सुनील कोष्टा 34 वर्ष निवासी छोटा फुहारा गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह नरसिहपुर मे सुपर वाइजर का काम करता है वह एवं उसकी […]

You May Like