बीजिंग, 12 अगस्त (वार्ता) चीन ने संक्रामक रोगों के प्रकोप की पूर्व चेतावनियों के प्रबंधन के लिए नये नियम जारी किये हैं, जिसका उद्देश्य संबंधित कार्यों को मानकीकृत और निर्देशित करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों से बचाव करना और लोगों के जीवन तथा स्वास्थ्य की रक्षा करना है।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन द्वारा जारी किए गए 19 लेखों, चार खंडों वाले नियमों में इसके दायरे और परिभाषाओं, प्रमुख प्रक्रियाओं और संचालन तंत्रों और सुरक्षा नियमों जैसे प्रमुख घटकों की रूपरेखा दी गई है।
इन नियमों में अधिसूचित रोगों, उभरते संक्रामक रोगों, अज्ञात कारणों से होने वाली बीमारियों और अन्य उच्च जोखिम वाले संक्रमणों से उत्पन्न होने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए पूर्व चेतावनियां अनिवार्य बनाया गया है। ऐसे रोगों के जोखिमों के मद्देनजर इसके खतरों से प्रभावित आबादी को सचेत करना आवश्यक है और संबंधित विभागों तथा संस्थानों को नियमों के अनुसार पहले से ही एहतियाती उपाय करने चाहिए।
नियमों में सभी स्तरों पर रोग नियंत्रण संस्थानों को निगरानी डेटा एकत्र करने, जोखिम आकलन करने, संभावित सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों की पहचान करने और महामारी जोखिम के स्तर निर्धारित करने की भी आवश्यकता है, जिन्हें चार स्तरों में वर्गीकृत किया जाना चाहिए। जोखिम वर्गीकरण के लिए विस्तृत मानक अलग से तैयार किए जाएंगे।
