
ग्वालियर। मुस्लिम समाज की 14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा बाईक रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुस्लिम समाज के ग्वालियर चंबल संभाग मुफ्ती जफर नूरी अजहरी, आइमा काउंसिल के अध्यक्ष हाफिज इस्माइल चिश्ती, वरिष्ठ समाज सेवी सादिक खान मेव शानू, अफजल बेग, पत्रकार शाहनवाज खान, हाफिज अनबार , असलम नेताजी, डॉक्टर हैदरी, इमरान खान के अलावा बड़ी संख्या में हाफिज साहिबानों, समाज सेवियों और युवाओं ने शिरकत की। बैठक में सभी ने आपसी सहमति से एक राय होकर तिरंगा यात्रा को भव्य ओर ऐतिहासिक बनाने के लिए सहयोग देने की बात कही। इस दौरान तिरंगा यात्रा के एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया। यह पोस्टर मुस्लिम क्षेत्रों में लगाए जाने की सहमति बनी, सभी ने तिरंगा यात्रा के पोस्टर के साथ फोटो शूट करवाए, सभी ने 14 अगस्त को सुबह 9.30 बजे आनंदनगर स्थित मस्तान शाह बाबा साहब की दरगाह पर पहुंचने की अपील की।
