पाकिस्तान में विस्फोट: तीन लोगों की मौत, 21 घायल

इस्लामाबाद, 27 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक पुलिस वाहन के पास हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी है और 21 अन्य घायल हो गये हैं।

एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्वेटा के डबल रोड पर बरेच मार्केट इलाके में यह विस्फोट हुआ।

पुलिस सर्जन डॉ. आयशा फैज ने कहा, “तीन शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जबकि विस्फोट में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।” उन्होंने बताया कि घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा, “घायलों को सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है।”

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि विस्फोट एक पुलिस वाहन के पास हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के जलते हुए मलबे को वाहन से दूर खींचते हुए भी देखा गया, जबकि पृष्ठभूमि में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती थीं।

अब तक किसी भी व्यक्ति अथवा समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने विस्फोट की निंदा की और विस्फोट में कीमती जानों के जाने पर गहरा दुख एवं खेद व्यक्त किया।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अपने कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में विस्फोट की निंदा की तथा उसमें दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम मृतकों के परिवारों के दुख में समान रूप से शामिल हैं।”

 

Next Post

72 दिन में नष्ट होगा यूका का जहरीला कचरा

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। सरकार की तरफ से हाईकोर्ट को बताया गया कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का ट्रायल पीथमपुर स्थित सुविधा केंद्र में किया गया। ट्रायल तीन चरणों में किया गया, जो सफल रहा। […]

You May Like

मनोरंजन