भाजपा ग्रामीण मण्डल में निकाली तिरंगा यात्रा

रीवा।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर रीवा ग्रामीण मण्डल के द्वारा भव्य व ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा सोनोरा ग्राम पंचायत प्रांगण से सोनोरा बस्ती होते हुए इटौरा मार्केट चलकर सिया जी विवाह घर इटौरा तक निकाली गई.

जिसमें ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारियों पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, मातृ शक्तिओ,जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी शंख्या में युवाओ की भागीदारी रही. वंदे मातरम ,भारत माता की जय ,इंकलाब जिंदाबाद, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों से गुंजायमान तिरंगा यात्रा में शामिल एक एक व्यक्ति के अंदर देशभक्ति का भाव साफ झलक रहा थी रीवा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष डॉ.भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता व अगुवाई में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसका समापन सिया जी गार्डेन इटौरा में जनसभा के रूप में हुआ. जहां पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने सभा को संबोधित किया.

Next Post

गुढ़ में खाद के लिये भटक रहे किसान, डिमांड और सप्लाई में अंतर

Mon Aug 11 , 2025
रीवा। यह पहला साल नहीं हैं जब जिले में खाद की किल्लत हो रही है. रबी सीजन हो या खरीफ सीजन हर बार, हर साल किसान खाद के लिए मारामारी करता है, लंबी लाइन लगाता है, डंडे खाता है कई दिन इंतजार करता है और नतीजा ये रहता है कि […]

You May Like