काबुल, 30 मई (वार्ता) पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 76 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।
स्थानीय मीडिया टोलोन्यूज की रिपाेर्ट के मुताबिक स्थानीय चैरिटी एजेंसी ‘सिलाब’ ने इस विवाह समारोह का पूरा खर्चा उठाया था। वर्दक की प्रांतीय राजधानी ‘मैदान शार’ शहर में आयोजित इस विवाह समारोह में उन लोगों का मेल कराया गया जो गरीबी के कारण विवाह का खर्च वहन नहीं कर सकते थे।
गौरतलब है कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में देश की लगभग 36 लाख की आबादी में से लगभग 23 लाख लोग कथित तौर पर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। फिर विवाह समारोह का आयोजन भी काफी मंहगा है।
इस बीच अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने हालांकि सगाई करने वाले परिवारों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ को कम करने के लिए शादी समारोहों में अतिरिक्त खर्च पर प्रतिबंध लगा दिया है।
