तीन युवकों से मारपीट, ढाबा में तोडफ़ोड़

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में बदमाश ने एक युवक पर पाइप से हमला कर दिया, बीच बचाव करने पहुंचे दो युवकों के साथ मार कर ढाबा में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि शंभू महतो 38 वर्ष निवासी पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि देवरी निवासी गुल्ली शर्मा ने उसके साथ मारपीट कर लोहे के पाईप से हमला कर चोट पहुंचा दी। ढाबे में काम करने वाले बहादुर थापा एवं जितेन्द्र बर्मन बीच बचाव करने आये तो गुल्ली शर्मा ने उनके साथ भी मारपीट की एवं जायका ढाबे के अंदर कुर्सी टेबिल एवं किचिन में रखे सामान में तोडफ़ोड़ कर दिये।

Next Post

पति असम- नेपाल घूमने गए, पत्नी मायके, घर में हुई चोरी

Mon Aug 11 , 2025
जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत व्यास कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात, डेढ़ की नगदी पार कर दी चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब पति असम, नेपाल घूमने गया था और पत्नी सास के साथ मायके गई हुई थी। पुलिस […]

You May Like