कंपाला, 06 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) पश्चिमी युगांडा के होइमा जिले में एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 19 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता जूलियस हकीजा ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात उस समय हुई जब ट्रक समीपवर्ती बुलीसा जिले के एक बाजार से व्यापारियों को लेकर जा रहा था।
श्री हकीजा ने कहा कि ट्रक के ब्रेक नहीं लगने के बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 19 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना का कारण ट्रक में क्षमता से अधिक लोग हो सकते हैं क्योंकि ट्रक में यात्री और सामान असीमित मात्रा में था।
गौरतलब है कि फरवरी में युगांडा में 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 5,144 लोग मारे गए जबकि 2023 में यह संख्या 4,806 और 2022 में 4,534 थी।

