
नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव क्षेत्र के श्रीनगर गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार रात एक दुर्घटना हुई। स्कूल के प्राचार्य कक्ष में अचानक आग लग गई।
आग से कार्यालय में रखी महत्वपूर्ण सामग्री जलकर नष्ट हो गई। आग का पता बुधवार सुबह स्कूल खुलने पर चला। स्कूल प्रबंधन के अनुसार आग रात में ही लग चुकी थी।
आगजनी में प्राचार्य कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कैमरा, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और अन्य जरूरी सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था।
