मोदी ने पटनायक के स्वास्थ्य की ली जानकारी, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

नयी दिल्ली 20 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

श्री पटनायक का भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने आज श्री पटनायक से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्री पटनायक को कुछ समय आराम करने और उनसे मिलने के लिए जल्द ही दिल्ली आने का सुझाव भी दिया।

गौरतलब है कि बीजद अध्यक्ष को तबीयत बिगड़ने के बाद गत रविवार शाम को भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया। अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

Next Post

आकाशीय बिजली गिरने से एक मृत, दो घायल। 

Wed Aug 20 , 2025
बंडा। कृषि उपज मंडी में बुधवार को तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, हो गई,वही दो अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे हम्माली का कार्य करने वाले अंगद पिता जुझारु सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 […]

You May Like