बुधनी. नजदीक शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूदोन में बीती रात ग्राम के बीच खेत में बने एक मन्दिर में हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया. मंदिर के पुजारी की मृत्यु के बाद भगवान पर विश्वास न करने वाले पुजारी के बेटे ने घटना का अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. एसडीएम दिनेश सिंह तोमर और एसडीओपी रवि शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. बताया जाता है कि ग्राम सूदोन में रहने वाले 20 वर्षीय युवक विशाल पुत्र स्व गेंदालाल भल्लावी ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूछताछ में घटना के पीछे की आई कहानी हैरान करने वाली है जिसमें पता चला है कि युवक के पिताजी ग्राम में बने मन्दिर में हनुमान भक्त थे. लम्बे समय से पूजा-अर्चना करते चले आ रहे थे. कुछ माह पूर्व उनका निधन हुआ था. जिसको लेकर युवक के अंदर भगवान के प्रति हीन भावना पैदा हो गई थी. इस वजह से उसने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया
