दमिश्क, 24 जनवरी (वार्ता) उत्तरी सीरिया में अलेप्पो प्रांत के मनबिज शहर में गुरुवार को एक कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, कार बम विस्फोट मनबिज में जिदान हनीज़ल स्कूल के पास हुआ। यह घटना, एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में तीसरी बड़ी बमबारी है। इससे पहले, मंगलवार को मनबिज में तुर्की समर्थित सीरियाई राष्ट्रीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ठिकाने के पास बम विस्फोट से आसपास का क्षेत्र दहल गया था।
दो दिन पहले, एक और कार बम विस्फोट में मनबिज के पूर्वी ग्रामीण इलाके में क़ाबेर सघीर गाँव के पास तुर्की समर्थक गुटों के दो लड़ाकों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।