मां कर्मा देवी का भव्य चल समारोह धूमधाम से निकला

*भजनों की शाम भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला भी आयोजित*

ग्वालियर। साहू समाज समिति ने आज मां कर्मा देवी चल समारोह धूमधाम से निकाला। गेंदघर वाले हनुमान मंदिर से मां कर्मा देवी के चल समारोह का महापौर शोभा सिकरवार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कर्मा देवी एवं भगवान कृष्ण के स्वरूप वृंदावन के कलाकारों द्वारा झांकियां निकाली गई। डीजे बैंड ढोल शहर के मार्गो से घूमते हुए चल समारोह नाका चंद्रबदनी स्थित मां कर्मा देवी मंदिर पर पहुंचा। उसके बाद समारोह का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। मां कर्मा देवी को फूलमाला साहू समाज द्वारा पहनाई गई। समापन अचलनाथ गार्डन पर हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉक्टर सतीश सिकरवार विधायक और यातायात प्रभारी गोले का मंदिर प्रमोद साहू थे। समाज की संत 1008 मानस मंजरी देवी अध्यक्ष श्री कृष्णा साहू का फूलमाला शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी कंचन मोदी संयोजक रामनरेश साहू महामंत्री पवन साहू पूर्व अध्यक्ष अशोक साहू पूर्व अध्यक्ष महेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र साहू कोषाध्यक्ष विक्की साहू युवा अध्यक्ष मनोहर साहू, प्रमोद साहू का विधायक सिकरवार ने सम्मान किया उसके पश्चात मथुरा वृंदावन से आई हुई भजन मंडली की भजनों की शाम हुई। भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला भी आयोजित की गई।

Next Post

तहसीलदार को पटका और रेत से लोड वाहन लेकर भाग गए 

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मझौली।सीधी जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत एक बार फिर रेत तस्करों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए तहसीलदार को पटक कर रेत लोड वाहन लेकर भाग गए। जिससे रेत तस्करों से तहसीलदार बाल बाल बचे। […]

You May Like

मनोरंजन