विवि का दीक्षांत समारोह आज, गडकरी अब वर्चुअली जुड़ेंगे 

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करना था,लेकिन मौसम ख़राब होने से वह सागर नहीं आ रहे हैं,अब वह कार्यक्रम में नागपुर से ही वर्चुअली जुड़ेंगे। इस अवसर पर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में मेरिट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां भी वितरित की जाएंगी।

Next Post

HC से पटवारी को पासपोर्ट रिन्यू और विदेश यात्रा की अनुमति

Fri Jun 20 , 2025
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने जीतू पटवारी को आंशिक राहत देते हुए पासपोर्ट नवीनीकरण और विदेश यात्रा की अनुमति दो माह यानी 30 अगस्त तक के लिए प्रदान की है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने विशेष परिस्थिति में यह अनुमति दी और शर्त रखी कि पटवारी अंडरटेकिंग देंगे कि इस […]

You May Like