
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करना था,लेकिन मौसम ख़राब होने से वह सागर नहीं आ रहे हैं,अब वह कार्यक्रम में नागपुर से ही वर्चुअली जुड़ेंगे। इस अवसर पर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में मेरिट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां भी वितरित की जाएंगी।
