
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने जीतू पटवारी को आंशिक राहत देते हुए पासपोर्ट नवीनीकरण और विदेश यात्रा की अनुमति दो माह यानी 30 अगस्त तक के लिए प्रदान की है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने विशेष परिस्थिति में यह अनुमति दी और शर्त रखी कि पटवारी अंडरटेकिंग देंगे कि इस स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेंगे। पटवारी ने अपनी बेटी के यूके में होने वाले कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए यह आवेदन दिया था। उनके खिलाफ दर्ज दो एफआईआर निरस्तीकरण का मामला अभी लंबित है। अदालत ने पासपोर्ट और वीजा प्रक्रिया पूरी करने की छूट दी है।
