HC से पटवारी को पासपोर्ट रिन्यू और विदेश यात्रा की अनुमति

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने जीतू पटवारी को आंशिक राहत देते हुए पासपोर्ट नवीनीकरण और विदेश यात्रा की अनुमति दो माह यानी 30 अगस्त तक के लिए प्रदान की है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने विशेष परिस्थिति में यह अनुमति दी और शर्त रखी कि पटवारी अंडरटेकिंग देंगे कि इस स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेंगे। पटवारी ने अपनी बेटी के यूके में होने वाले कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए यह आवेदन दिया था। उनके खिलाफ दर्ज दो एफआईआर निरस्तीकरण का मामला अभी लंबित है। अदालत ने पासपोर्ट और वीजा प्रक्रिया पूरी करने की छूट दी है।

Next Post

कल राजवाड़ा में सामूहिक योग: सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि

Fri Jun 20 , 2025
इंदौर. ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को इंदौर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजवाड़ा पर सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह आयोजन पहली बार ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा पर किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे. […]

You May Like