तहसीलदार को पटका और रेत से लोड वाहन लेकर भाग गए 

मझौली।सीधी जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत एक बार फिर रेत तस्करों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए तहसीलदार को पटक कर रेत लोड वाहन लेकर भाग गए। जिससे रेत तस्करों से तहसीलदार बाल बाल बचे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दरम्यानी रात तहसीलदार मझौली दशरथ सिंह रात में गश्ती दल के साथ क्षेत्र में निकले थे जिन्हें रेत लोड वाहन 407 मौके से दिखा जिसकी जांच पड़ताल करने लगे तब ग्राम मेड़रा निवासी रामायण पांडेय के चार बेटे आकर कार्यवाही न करने के लिए तहसीलदार से आरजू मिन्नत करने लगे लेकिन जब तहसीलदार उनके बातों को नहीं माने और कार्यवाही करने लगे तब एक ने तहसीलदार का पैर पकड़कर खींच दिया जिससे वह गिर पड़े तब आरोपियों द्वारा मौके का फायदा उठाकर रेत लोड वाहन लेकर भाग गए। फिर तहसीलदार के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तत्पश्चात सुबह थाने में एक बोलेरो वाहन एवं मोटरसाइकिल सहित एक लड़के को थाने में बैठाया गया है।

Next Post

भरभराकर गिरी दीवार, मजदूर की मौत

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भेरूंदा. सिविल अस्पताल परिसर में नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार की शाम अस्पताल में दीवार तोड़ते वक्त दीवार मजदूर के ऊपर आ गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के […]

You May Like

मनोरंजन