शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे 

किराएदार की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक पर केस

भोपाल, 10 नवंबर. कटारा हिल्स थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ दूसरे थानों में भी वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं. इस मामले पुलिस ने आरोपी के मकान मालिक पर भी केस दर्ज किया है. मकान मालिक ने किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने बताया कि वाहन चोरी रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. इस बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति सस्ते दामों पर बाइक बेचने की बात कर रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेंद्र अहिरवार पुत्र फूलसिंह अहिरवार (34) निवासी अमरावद खुर्द थाना अवधपुरी बताया. फिलहाल वह प्राईड सिटी कराटा हिल्स में रह रहा था. आईसीजेएस के माध्यम से पता चला कि आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. पूछताछ करने पर उसने बताया कि करीब 11 महीने पहले कटारा हिल्स स्थित ग्राम बगली से एक बाइक चोरी की थी, जिसे पैसों की जरूरत होने पर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने संत आसाराम नगर फेस-3 के पास खाली पड़े प्लाट में छिपाकर रखी गई बाइक बरामद कर ली. उक्त बाइक चोरी की रिपोर्ट शाहिद खान ने पिछले साल दो दिसंबर को थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में किराएदार की जानकारी नहीं देने वाली मकान मालकिन सोनम अहिरवार निवासी अमराई परिसर बागसेवनिया के खिलाफ भी शासकीय आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

Next Post

24 तस्करों से 15 लाख का मादक पदार्थ बरामद 

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्राइम ब्रांच ने 15 दिन तक चलाया विशेष अभियान भोपाल, 10 नवंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने 15 दिवसीय विशेष अभियन के तहत ड्रग पैडलर्स पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुल 24 तस्करों को गिरफ्तार कर […]

You May Like