बांगलादेश में बाढ़ से 13 लोगों की मौत, 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित

ढाका, 23 अगस्त (वार्ता) बांगलादेश के कुछ हिस्सों में आयी बाढ़ से 13 लोगों की मौत हो गई और 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के तहत देश के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र की नवीनतम दैनिक आपदा स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, देश के कुल 64 जिलों में से 11 में बाढ़ के कारण लगभग 44 लाख लोग प्रभावित हुए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई देश में बाढ़ के कारण 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और सीमाओं के पार पहाड़ियों से पानी के बहाव के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन ने भी देश के व्यापक हिस्सों में घरों, फसलों, सड़कों और राजमार्गों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है।
अधिकारियों ने बचाव अभियान चलाने, राहत सामग्री वितरित करने और उन केंद्रों की निगरानी के लिए आपदा प्रतिक्रिया बलों की टीमों को भेजा है जहां लगभग दो लाख लोगों ने शरण ले रखी है।

Next Post

पेड़ से टकराकर पलटी वैन, एक युवक की मौत 

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वैन चालक और चार बच्चों को आई चोट भोपाल, 23 अगस्त. भोपाल-इंदौर मार्ग स्थित खजूरी सड़क इलाके में गुरुवार रात एक मारुति वैन पेड़ से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पैसेंजर सीट पर बैठे युवक की […]

You May Like

मनोरंजन