बजरंग दल ने थाना प्रभारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप, आज होगा विरोध प्रदर्शन

दतिया: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पंडोखर और उनाव थाना प्रभारियों पर अभद्रता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आज 25 जुलाई को दतिया एसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन और धरने का ऐलान किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुमित आर्य ने बताया कि शीतला माई की रथ यात्रा के दौरान रथ की सुरक्षा की जिम्मेदारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सौंपी गई थी।

इस दौरान पंडोखर थाना प्रभारी और उनाव थाना प्रभारी ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा में बात की, बल्कि उन्हें मारपीट कर रथ के घेरे से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने संगठन पर भी अमर्यादित टिप्पणी की। कार्यकर्ताओं की वेशभूषा पर भी टिप्पणी की।

घटना के बाद सेवढ़ा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें सात दिन में कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संगठन ने चेतावनी दी है कि दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित नहीं किया गया है। आज 25 जुलाई को दतिया में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Next Post

अनूपपुर-पेंड्रा मार्ग पर तीन ट्रकों की दुर्घटना से पांच घंटे तक जाम, यात्री रहे परेशान

Fri Jul 25 , 2025
अनूपपुर: अनूपपुर जिले में जैतहरी से पेंड्रा रोड (बिलासपुर, छत्तीसगढ़) की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर तीन ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्राम लपटा के पास सुबह शुरू हुआ यह जाम पांच घंटे तक जारी रहा, जिससे यात्री और वाहन चालक […]

You May Like