
मझौली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में तहसील मझौली में पर्यावरण जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवांगी सिंह परिहार और रूचि परते ने सहभागिता की।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शिवहरे ने नागरिकों से पर्यावरण की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की, वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री परिहार ने प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल का संकल्प लेने की बात कही।
साथ ही ग्राम पंचायत मझौली में विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक द्वारा डॉन, संवाद और साथी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, अधिवक्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधरोपण किया।
