MP Weather: भोपाल-इंदौर, रायसेन और विदिशा में आज बारिश के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.

आज यहां बारिश

बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, भोपाल, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

उधर,अगले 24 घंटों के दौरान राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और सीहोर जिलों में भी वर्षा की संभावना जताई गई है.

इसी प्रकार पूर्वी मध्यप्रदेश के बालाघाट, पन्ना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पहले से जलभराव या कमजोर संरचनाएं हैं.

Next Post

तहसीलदार के बेटे का अपहरण, चाकू मारकर घायल किया, जबलपुर रेफर

Tue Jul 22 , 2025
दमोह। तहसीलदार के पुत्र रोहित आदिवासी के अपहरण का मामला देर रात सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोहित बीते दो-तीन दिनों से लापता था। सोमवार देर रात जब वह घायल अवस्था में मिला तो मामला तूल पकड़ गया। हमलावरों ने रोहित को चाकू से बुरी तरह घायल […]

You May Like