
बैतूल। बैतूल बाजार थाना पुलिस ने ताप्ती घाट मोड़ पर चाकू की नोक पर हुई लूट का पर्दाफाश कर सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और डीएसपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
घटना 11 मई 2025 की रात की है, जब फरियादी दीपचंद राठौर और उनकी पत्नी से तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर सोने के झुमके और मंगलसूत्र लूट लिया था, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये थी। मामले में अपराध क्रमांक 309/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि यह लूट संजू उर्फ संजय परते, मोहित उइके और लंगडू ने की थी। मुख्य आरोपी संजू पहले से जेल में बंद था, जिसे पुलिस ने न्यायालय से एक दिन के पीआर पर लेकर घटनास्थल ले जाकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर जंगल में अर्जुन के पेड़ के नीचे छिपाए गए सोने जैसे झुमके, मंगलसूत्र पेंडल और 12 मोती बरामद किए गए। मोहित उइके और लंगडू अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अंजना धुर्वे सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
