जहरीली गैस के रिसाव से किसान की मौत

कटनी: बरही थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार राकेश सिंह पिता हनुमान सिंह (40) के खेत में पुराना कुआं स्थित है। कुएं में पानी न होने के कारण उन्होंने बोर करवाया हुआ था।रविवार को वह कुएं के अंदर उतरकर बोर में पाइपलाइन लगा रहे थे। बोरिंग मशीन में लगा कैप जैसे ही उन्होंने खोला तो जहरीली गैस का रिसाव होने लगा।

कुछ ही देर में वह बेहोश होने लगे तो कुएं के ऊपर आने का प्रयास किया। कुछ दूर ऊपर चढ़े लेकिन बेहोश होकर नीचे गिए गए। घटना से हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौके पर जमा हो गये। इसी बीच ग्रामीण चेहरे पर कपड़ा बांधकर नीचे उतरे और राकेश सिंह को बाहर निकाला। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि कुएं के आसपास जाने से ग्रामीणों को मना किया गया है। मर्ग कायम प्रकरण की जांच की जा रही है।

Next Post

सावन के सोमवार पर शिवालयों में गूंजा 'हर-हर महादेव', भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

Mon Jul 21 , 2025
भोपाल: राजधानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ति की विशेष छटा देखने को मिली। बड़वाई गांव की ग्वाल बाबा बस्ती स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी […]

You May Like