बुरहानपुर में कांग्रेस संगठन चुनाव की निकली हवा

मालवा- निमाड़ की डायरी
संजय व्यास

बुरहानपुर में कांग्रेस संगठन चुनाव की हवा निकल गई. बीते दिनों कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षक जिले के कार्यकर्ताओं, दावेदारों के बीच रायशुमारी-वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करके गए थे. पदाधिकारियों के चयन के लिए अनुसंशा के साथ रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई थी. स्थानीय कांग्रेस आलाकमान की घोषणा का इंतजार कर रहा था, इस बीच कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए दिल्ली से भेजे गए चुनाव पर्यवेक्षक कुणाल पाटिल महाराष्ट्र में भाजपा का दामन थाम बैठे. बुरहानपुर कांग्रेसियों की मेहनत पानी में चली गई, क्योंकि बताया जा रहा है कि पाटिल के कांग्रेस छोडऩे के बाद उनकी रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है.

अब संगठन चुनाव के लिए दिल्ली से आलाकमान द्वारा नए संगठन पर्यवेक्षक चेतन चौहान को पुन: बुरहानपुर भेजा गया है. पूर्व संगठन पर्यवेक्षक कुणाल पाटिल द्वारा संगठन चुनाव को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट पर नए पर्यवेक्षक चेतन चौहान ने कहा की उनके जाते ही वह रिपोर्ट भी चली गई और अब नए सिरे से होगी रायशुमारी. इस स्थिति में बुरहानपुर कांग्रेस में फिर नए सिरे से जोड़-तोड़ प्रारंभ हो गई है तथा जिला अध्यक्ष ग्रामीण एवं शहर को लेकर दावेदारी कर रहे 10 से अधिक वरिष्ठ एवं युवाओं की संगठन चुनाव को लेकर जोर आजमाइश जारी है.

चुनाव से पहले मिल गई सीख

कांग्रेस पर्यवेक्षक चेतन चौहान ने संगठन चुनाव के पहले बुरहानपुर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर लंबा-चौड़ा भाषण दे दिया. रायशुमारी के लिए पहुंचे कांग्रेस नेताओं को स्थानीय संगठन की मजबूती के लिए गुटबाजी पर अंकुश लगाने का सबक सिखाया. चेतन चौहान ने सभी कांग्रेस नेताओं से गुटबाजी समाप्त कर जनता की लड़ाई सडक़ पर आकर जनता के बीच लडऩे का मंत्र देते हुए कहा पदाधिकारी कोई भी बने जनमानस में जगह बनाए बिना कांग्रेस की पैठ नहीं बन सकती. इसके लिए एकजुटता के साथ मैदान में दिखना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि जय हिंद यात्रा के दौरान यात्रा प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, अल्पसंख्यक नेता डॉ. फरीद काजी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टांक आपस में भिड़ लिए थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी व पंचायत सदस्य आमने -सामने

मंदसौर जिला पंचायत की साधारण सभा में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए हए सवाल और अनियमितता के आरोपों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान व जिला पंचायत सदस्य आमने -सामने हो गए हैं. जहां डॉ. चौहान ने अटैचमेंट, अनुकंपा नियुक्तियों में वसूली, अयोग्य की पदस्थापना, आयुष्मान योजना में धांधली पकड़े जाने के बाद भी संबंधित पर कार्रवाई न करने जैसे आरोपों को निराधार व भ्रामक बताते हुए तथ्यात्मक जवाब दिए. वहीं जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत के कुछ सदस्य बैठक का बहिष्कार कर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सदस्यों ने इस मामले में भाजपा व कांग्रेस की निष्क्रयता को लेकर दोनों दलों को भी आड़े हाथ लिया. उक्त पंचायत सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग पर निजी चिकित्सकों-अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के कारनामे की बात भी रखते हुए कहा कि डिलेवरी से लेकर एक्सीडेंट के छोटे बड़े केस मे शामगढ़ से लेकर गरोठ और भानपुरा के हॉस्पिटल आज रेफर हॉस्पिटल के नाम से मशहूर हैं

Next Post

वर्तमान-पूर्व विधायक के साथ बंद कमरे में डिप्टी सीएम की बैठक

Thu Jul 17 , 2025
विंध्य की डायरी डा0 रवि तिवारी सिरमौर जनपद पंचायत में अध्यक्ष को लेकर भाजपा समर्थित सदस्य बगावत में है. कई दिनो से सियासी विवाद अब अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंच गया है. अध्यक्ष रवीना साकेत के खिलाफ 19 सदस्यो ने कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिससे तख्ता पलट की […]

You May Like