इराक में बंदूकधारियों के हमले में एक सुरक्षाकर्मी सहित दो लाेगों की मौत

बगदाद, 28 जुलाई (वार्ता) इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को कृषि मंत्रालय के कार्यालय पर सशस्त्र बंदूकधारियों के हमले में एक पुलिस जवान और एक नागरिक की मौत हो गयी।

इराकी गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि रविवार सुबह नवनियुक्त निदेशक की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक के दौरान बंदूकधारियों के एक समूह ने कार्यालय को निशाना बनाकर गोलीबारी की।इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर वहां पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों पर की गयी गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गयी और एक अन्य सिविल कर्मचारी मारा गया। इस गोलीबारी में आठ अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।

गृह मंत्रालय ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 14 बंदूकधारियों को हिरासत में लिया गया है। इनकी पहचान इराक के ‘पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेस (पीएमएफ)’ की 45वीं और 46वीं ब्रिगेड के सदस्य के तौर पर की गयी है। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद सेना के कमांडर- इन- चीफ और प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने मामले की जाँच के लिए एक उच्च-स्तरीय जाँच समिति के गठन का आदेश दिया है।

उधर पीएमएफ ने एक बयान में कहा कि उसके बल राज्य और उसके नेतृत्व के अधीन काम करते हैं और इसके दायरे के बाहर जाकर की जाने वाली कोई भी व्यक्तिगत या सामूहिक कार्रवाई कानून का उल्लंघन है। पीएमएफ ने ज़ोर देकर कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि यह सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।

Next Post

सिंहस्थ के लिए मंदसौर को 72 करोड़ की सौगात

Mon Jul 28 , 2025
मंदसौर। सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर 72 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं मंदसौर को मिली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ये सौगातें दीं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक हरदीप सिंह […]

You May Like