ग्वालियर: कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के उद्देश्य से चलाया जा रहा जनसंपर्क एवं जनसुनवाई अभियान “कैट आपके द्वार” अब उप नगर ग्वालियर की ओर अग्रसर है। यह विशेष कार्यक्रम 18 जुलाई, शुक्रवार को रात्रि 8 बजे अग्रवाल मैरिज गार्डन, सराफा बाजार, ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा, जहां स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों और उद्योगपतियों की समस्याओं की न सिर्फ़ सुनवाई होगी बल्कि स्थल पर ही तुरंत समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारियों के साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहकर व्यापारिक समस्याओं को समझेंगे और समाधान की दिशा में ठोस संवाद करेंगे। कार्यक्रम में कैट जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन , कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
