महाकाल की पालकी यात्रा मुरार में धूमधाम से निकली

ग्वालियर। शिव भक्त मंडल समिति , मुरार द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल की बारहवीं पालकी शोभायात्रा श्री गिर्राज मंदिर, सदर बाजार से धूमधाम के साथ निकाली गई। बाबा की पालकी में शिवभक्त उनके भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। शहर की राहें भगवान भोले की भक्ति के सरोबर में डूबी दिखाई दी। शोभायात्रा मार्ग में पालकी यात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बाबा महाकाल का पालकी यात्रा का शुभारम्भ पंडित मुकेश मोहन पांडे एवं वंटी सिंहल ने बाबा महाकाल की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा गिर्राज मंदिर से प्रारम्भ हुई जो अग्रसेन चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, अल्पना टॉकीज, बजाज खाना,अकब गंज, सिंहपुर रोड, बारादरी चौराहा,सदर बाजार होते हुए गिर्राज मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में राजाधिराज बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में श्री गणेश, शिव पार्वती, हनुमान के स्वरूप रथ में विराजमान थे। भूतप्रेत, नन्दी बाबा के स्वरुप नाचते गाते हुए चल रहे थे, पालकी यात्रा के साथ शिवभक्त उनके साथ हर हर महादेव के जयकारें लगाकर साथ चल रहे थे। पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं बाबा महाकाल की आरती उतारकर शिवभक्तो ने धर्मलाभ लिया। शहर की राहे बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुजायमान हो रही थी। पालकी यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया, जो कि अलग ही छटा बिखेर रहे थे। बाबा की पालकी यात्रा में समिति के नितिन अग्रवाल, गौरव जैन,अजय राणा, मोनिस झा, विकास जैन लोकेश गुप्ता, सन्नी दंडोतिया, राहुल पाठक, सौरभ पांडे, राहुल अग्रवाल एवं सैकड़ो शिवभक्त मौजूद रहे।

Next Post

श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमडी भक्तों की भीड

Mon Jul 14 , 2025
झाबुआ। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को इंद्र देवता भी मेहरबान हुए और दोपहर तक बारिश की रिमझिम बौछार से मौसम को खुशनुमा बनाया। शहर सहित अंचल के शिव मंदिरों में भक्तों की दर्शन-पूजन के लिए भीड़ देखने को मिली। विशेषकर महिला श्रद्धालुओं का अलसुबह से लेकर दोपहर तक दर्शन-पूजन […]

You May Like