बिंद्यारानी देवी ने मणिपुर के लिए भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण पदक

देहरादून 31 जनवरी (वार्ता) मणिपुर की स्टार भारोत्तोलक एस. बिंद्यारानी देवी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 55 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता और स्नैच वर्ग के 88 किग्रा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। मणिपुर को इस स्पर्धा में दो पदक मिले।
कॉमनवेल्थ रजत पदक विजेता बिंद्यारानी ने स्नैच श्रेणी में 83 किग्रा में अपने पहले प्रयास में शुरुआती झटके से उबरते हुए शानदार वापसी की। उन्होंने स्नैच में 88 किग्रा उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा की शुरुआत भी सफल रही। हालांकि वह 112 किग्रा की दूसरे प्रयास में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने 113 किग्रा उठाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। उनके कुल 201 किग्रा के प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया।
पदक जीतने के बाद बिंद्यारानी देवी ने कहा, “मैं अच्छी तरह से तैयार थी और अपने प्रदर्शन से खुश हूं। रिकॉर्ड बनाना हमेशा गर्व की बात होती है। मेरा लक्ष्य 115 किग्रा उठाने का था, लेकिन मैं 112 किग्रा के दूसरे प्रयास विफल रही, इसलिए मैंने सुरक्षित रूप से 113 किग्रा उठाने का फैसला किया।”
मणिपुर की एल. नीलम देवी ने कांस्य पदक जीता। नीलम ने स्नैच में शुरुआती संघर्षों के बावजूद 80 किग्रा और 81 किग्रा के दो असफल प्रयासों के बावजूद अपने अंतिम प्रयास में 81 किग्रा का भार सफलतापूर्वक उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में पहले दो प्रयासों में 98 किग्रा और 101 किग्रा और अंतिम प्रयास में 104 किग्रा से चूक गईं।
वहीं पश्चिम बंगाल की शराबानी दास ने स्नैच में 78 किग्रा और 81 किग्रा वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा और 106 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता।

Next Post

मंगोलिया में मेनिनजाइटिस के संक्रमण से बच्चे की मौत

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उलन बटोर, 31 जनवरी (वार्ता) मंगोलिया की राजधानी उलन बटोर में शुक्रवार को मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस रोग से पीड़ित तीन साल के बच्चे की मृत्यु हो गयी। मंगोलिया के संचारी रोग राष्ट्रीय केंद्र (एनसीसीडी) ने यह सूचना दी। […]

You May Like

मनोरंजन