नवभारत न्यूज
रीवा, 3 सितम्बर, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी खण्ड विनय कुमार श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दिया है. संभागीय योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा गुढ़ एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों में सोलर लाइट लगाने के लिए 149.22 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी. इसकी प्रथम किश्त के रूप में 80.57 लाख रुपए संबंधित निर्माण एजेंसी को प्रदान किए गए. निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूरा किए बिना राशि की माँग की गई. कार्यपालन यंत्री ने मौके पर सत्यापन किए बिना निर्माण एजेंसी को 57 लाख 43 हजार 900 रुपए का भुगतान कर दिया. सत्यापन कराए जाने पर ग्राम चोरगड़ी, देवरा फरेंदा, मनिकवार नम्बर एक, हिनौती, मेथौरी, बरसैता तथा डढ़वा में सोलर लाइट लगी नहीं पाई गई. इसे गंभीर लापरवाही और अनियमितता मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया है. नोटिस का तीन दिवस की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.