दमोह सांसद ले रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा

दमोह में निर्माण अधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने दमोह सांसद श्री राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे पहुंचे अथाई मार्ग,उन्होंने कहा तय समय अनुसार कार्य किए जाएं। कहीं कोई समस्या आए तो अवगत कराय।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, पीआईयू विभाग देवेंद्र खरे, पीडब्ल्यूडी विभाग वर्षा मिश्रा,भरत यादव,चटन पटेल, कल्लन पटेल सरपंच, अरविंद्र सिंह, सोनू निखिल,गोविंद सिंह, जुगल अग्रवाल सहित और जन व अधिकारी कर्मचारी मौजूद।

Next Post

गोराघाट पुलिस ने हत्या के तीन इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sat Mar 1 , 2025
दतिया: गोराघाट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसडीओपी बड़ोनी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।ग्राम बड़ोंनकला निवासी नरेश शिवहरे, पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे और ग्राम पचोखरा निवासी गोलू रावत व मोनू रावत ने बाबू पाल को […]

You May Like