सतना: ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार फरियादी ने एक बार पुन: पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाते हुए ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित बीते तकरीबन दो माह से अपनी फरियाद लेकर थाना पुलिस के चक्कर काट-काट कर परेशान है।जिले के कोठी के ग्राम मौहार निवासी फरियादिया श्रीमती नीरा सिंह पत्नी स्व.अनिल प्रताप सिंह को वहीं का निवासी प्रदुम सिंह उर्फ धुर्री पिता शिवेन्द्र सिंह उर्फ दद्दू १९ वर्ष ने अपने भरोसे में लेकर उनका मोबाइल फोन मांगा और उसमें से अपने मोबाइल पर पैसा ट्रांसफर कर लिया इतना ही नहीं इस जालसाज ने अपने परिचित कई लोगों के मोबाइल पर थोड़ा-थोड़ा करके 97,200 /- रूपए ट्रांसफर कर लिया।
में पता चलने पर फरियादिया के तो होश ही उड़ गए उसके मोबाइल से इतने रूपए गायब हो गए। फरियादिया नीरा सिंह ने इस मामले की शिकायत थाना कोठी में की मगर वहां से कोई उचित कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक के समक्ष बीते 26 जून को आवेदन देकर उक्त आरोपी प्रदुम सिंह के विरूद्ध कार्यवाही कर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की थी।मगर आज तक कोई कार्यवाही ने होने पर पुन: पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर उक्त आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
