इंदौर: शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित शांति निकेतन कॉलोनी में एक महिला के घर में घुसकर हमला करने और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. विवाद के दौरान पीड़िता को चेहरे पर चोट लगी और उसकी सोने की चैन टूट गई.थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बतायाकि घटना सुबह करीब 9 बजे की है. शिकायतकर्ता 62 वर्षीय कनकलता निवासी मकान नंबर 108, शांति निकेतन ने बताया कि उसी कॉलोनी में रहने वाली रुची शर्मा और नंदिनी डोगरा, निवासी नेहरू नगर, गाजियाबाद उप्र, बिना अनुमति उनके घर के रसोई मार्ग से अंदर आ गईं.
जब उन्होंने आपत्ति जताई तो दोनों महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि मारपीट के दौरान उन्हें चेहरे के बाईं ओर चोट आई और संघर्ष के बीच उनकी सोने की चैन टूट गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घटना में घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है और दोनों आरोपी महिलाओं को नोटिस जारी किया है, आगे की कार्रवाई विवेचना रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
