पतंजलि फूड्स का मुनाफा 71.3 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई (वार्ता) भारतीय बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2.2 अरब रुपये के मुकाबले 71.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 3.7 अरब रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 3.7 अरब रुपये का एकल शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 2.2 अरब रुपये की तुलना में 71.3 प्रतिशत अधिक है।

आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 79.6 अरब रुपये के मुकाबले 14.9 प्रतिशत बढ़कर 91.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

कंपनी ने कहा, “उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के राजस्व का लगभग 2.5 प्रतिशत विज्ञापन और बिक्री प्रचार पर खर्च किया, जो पिछले 10 तिमाहियों में सबसे अधिक है। कंपनी अपने ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने, उपभोक्ताओं के बीच पहचान मजबूत करने और ग्राहक वफादारी को बढ़ावा देने के लिए अपने मार्केटिंग प्रयासों को तेज कर रही है। यह उपभोक्ताओं के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वर्तमान में, एमएस धोनी, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर और खेसारी लाल यादव सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां इसके विभिन्न उत्पादों का विज्ञापन कर रही हैं।”

 

 

Next Post

महाकुंभ में अमेजॉन की नई सुविधा, ऑर्डर पिकअप और रिटर्न के लिए कियोस्क

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन इंडिया ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष ‘सुविधा कियोस्क’ स्थापित किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर […]

You May Like

मनोरंजन