पहलगाम हमले के खिलाफ काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन

काठमांडू 26 अप्रैल (वार्ता) नेपाल के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ काठमांडू में पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। हमले में मारे गये 26 लोगों में एक नेपाली पर्यटक भी शामिल था।

देश की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने आतंकवादी हमले की निंदा की और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेपाली राष्ट्रीय ध्वज और मृतक सुदीप नेउपाने (27) की तस्वीर लेकर उसके लिए न्याय की मांग की तथा ‘इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तानी आतंकवादी सेना’ और ‘हिंदुओं की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगाये।

नागरिक युवा शक्ति ने अलग विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें आतंकवादी हमले की निंदा तथा अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की गयी और हिंदुओं की लक्षित हत्या को रोकने की मांग की गयी।

Next Post

मधुसूदन साई फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

Sat Apr 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फिजी 25 अप्रैल (वार्ता) फिजी के राष्ट्रपति महामहिम राटू नाइकाम ललाबालावु ने विश्वविख्यात मानवतावादी श्री मधुसूदन साई को यहां फिजी के सर्वोच्च सम्मान, ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम फिजी के राजकीय […]

You May Like