
जबलपुर। डुमना विमानतल को अब आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। मेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद हडक़ंप मच गया। एयरपोर्ट एथोरटी, सुरक्षा एजेंसियां, सीआईएसएफ, बीडीडीएस, पुलिस अलर्ट मोड में हुई। घंटों छानबीन करते हुए जांच पड़ताल की गई। इस दौरान हवाई यात्रियों में भी हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। टीमों ने चप्पे-चप्पे को छाना लेकिन कहीं पर आपत्तिजक वस्तु नहीं मिली जिसके बाद टीमों के साथ यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डुमना विमानतल जबलपुर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (एयरपोर्ट एथोरटी आफ इंडिया जबलपुर) अंकुर मौर्य पिता रंजीत मौर्य 31 वर्ष निवासी 502 डी ब्लाक अपसरा अपार्टमेंट साउथ सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात ईमेल खाता धारक व्दारा जबलपुर हवाईअड्डे पर चार आरडीएक्स रखे गए हैं। सभी यात्रियों, कर्मचारियों को जल्द ही बाहर निकाला जाएगा।
डेढ़ घंटे चली सर्चिंग, भारत से बाहर का मेल
डुमना चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि बम से डुमना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस के साथ जांच एजेंसियों ने करीब डेढ़ घंटे जांच पड़ताल करने के साथ सर्चिंग की। यात्रियों के सामान से लेकर चप्पे चप्पे पर सर्चिंग की गई लेकिन कहीं पर भी विस्फोटक या आपत्तिजनक सामाग्री नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि है कि मेल भारत से बाहर का हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी हैं।
29 जून को रोड किल-क्यू आतंकी हमले का मिला था मेल-
विदित हो कि 29 जून को भी ईमेल के माध्यम से अज्ञात ईमेल के धारक के के द्वारा जबलपुर हवाईअड्डा के चारो और पिट्ठू बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छुपाकर रख जाने उनके फटने पर जानमाल के नुकसान की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही रोड किल व क्यू द्वारा इस आतंकी हमले को प्रयोजित करने की धमकी का दावा किया गया था। मेल सुबह 10:18 बजे मिला था। मेल में यह था लिखा था कि शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हुए है आपको इमारतों को तुरंत खाली करना होगा। नहीं तो अंदर के लोग मर जाएंगे, अपने हाथ-पैर खो देंगे या सिर भी काट देंगे।
2024 को भी फ्लाइट में बम की मिली थी धमकी
विदित हो कि अक्टूबर 2024 को भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी कि इंडिगो फ्लाइट नंबर 9 आई 692 दिल्ली से जबलपुर फ्लाइट में बम रखा हुआ है।
इनका कहना है
मेल से डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की पुन: धमकी मिली। बीडीडीएस समेत अन्य टीमों ने सर्चिंग की लेकिन कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सरोजनी टोप्पो, खमरिया थाना प्रभारी
