सीधी: लोक सभा क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सीधी जिले के हनुमानगढ़ मण्डल के ग्राम कठार में पीएमजनमन के तहत चिकित्सा एंबुलेंस का अवलोकन किया।
इस दौरान सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय विशेष योजना के अंतर्गत संचालित चल चिकित्सा एंबुलेंस आज ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
गांव-गांव जाकर यह एंबुलेंस टीम प्राथमिक उपचार, जागरूकता, और स्वास्थ्य जांच कर रही है, जिससे दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकें।यह सेवा हमारे आदिवासी भाई-बहनों की सुविधा के लिए समर्पित है।सांसद डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाएं आज ज़मीन पर उतर कर परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं।