रीवा-प्रयागराज हाइवे में फिर ट्रक ने कुचला गौवंशो को, पांच की मौत

रीवा। सडक़ो पर घूम रहे गौवंशो को गौशाला में पहुंचाने के दिये गये निर्देश हवा हवाई है. हाल ही में बैठक के दौरान रीवा कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सडक़ में घूम रहे गौवंशो को पास की गौशाला में भेजे. एक बार फिर शनिवार के तडक़े रीवा-प्रयागराज मार्ग में मनगवां के यूपी ढ़ाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ पर बैठे पांच गौवंशो को कुचल दिया. कई गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर नगर परिषद मनगवां के कर्मचारी पहुंचे. लेकिन घायल गौवंशो को कोई चिकित्सा सुविधा नही दी गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की सूचना तत्काल नगर परिषद और पुलिस को दी गई थी, लेकिन जब तक प्रशासन हरकत में आता, तब तक गायें सडक़ पर खून से लथपथ तड़प रही थीं. नगर परिषद के कर्मचारी पहुंचे भी तो केवल औपचारिकता निभाकर लौट गए. न तो पशु चिकित्सक को बुलाया गया, न ही किसी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मनगवां में वर्षों से बेसहारा गौवंश खुलेआम सडक़ों पर घूमते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा और देखभाल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह उदासीन है.

Next Post

बिहार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्म वितरित: आयोग

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का काम जोरों पर है और इसके अंतर्गत 7.38 करोड़ मतदाताओं को गणना फार्म दिये […]

You May Like