
सीहोर। भाजपा भी अजब-गजब है और यहां जो हो जाए वो कम है, अब सीहोर भाजपा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा खाचरोद मंडल में आंगनवाड़ी सहायिका को मंडल पदाधिकारी बना दिया गया है. कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बयान जारी करते हुए बताया कि भाजपा नगर मंडल खाचरोद मंडल अध्यक्ष शिव पाटीदार द्वारा जारी की गई सूची में सुधा सोनी का भी नाम है, जो कि आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आता है और ऐसे में इनको भाजपा पदाधिकारी बनाए जाने से शासकीय सेवा के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. लेकिन ऐसा होने के बावजूद अब तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उक्त सहायिका पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना कई प्रश्नों को जन्म देता है.
भाजपा के अनुभवी अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने ये सूची अनुमोदित की है. ऐसा लगता है कि उन्होंने बिना चेक किए हस्ताक्षर कर दिए हैं और उसे क्रॉस चेक करने की जहमत भी नहीं उठाई।
