स्मार्ट मीटर को लेकर आक्रोश;कर्मचारियों से मारपीट, 16 मीटर तोड़े

सीहोर. इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घर- घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. यह आक्रोश इतना बढ़ गया है कि अब त्रस्त लोग कर्मचारियों पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे. बुधवार को दशहरा मैदान के समीप स्मार्ट मीटर ले जा रहे तीन कर्मचारियों को तीन युवकों ने रोककर उनके साथ जमकर मारपीट की और सभी मीटरों को जमीन पर फैंककर तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि इन दिनों मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम किया जा रहा है. इसे लेकर उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर जब से लग रहे हैं. बिल की राशि में चार गुना बढ़ोत्तरी हो गई है. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद भी मीटर की रीडिंग बढ़ती रहती है.

यही कारण है कि जिन क्षेत्रों में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकृत ठेकेदार के कर्मचारी मीटर लगाने जा रहे हैं वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कई जगह तो झड़प की नौबत आ चुकी हैं और कर्मचारियों को बिना मीटर लगाए उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा है.

विद्युत वितरण कंपनी को लेकर लोगों में नाराजगी का एक अन्य कारण यह भी है कि जब कर्मचारी उनके घर लगा मीटर खोलकर ले जाते हैं तो कुछ दिन बाद आकर बताते हैं कि मीटर में छेड़छाड़ की गई है. इसकी जांच की जाएगी और जुर्माना किया जाएगा. इससे भी लोगों में काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है. इसी बात पर बीते दिनों गंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं और विद्युत कंपनी के कर्मचारियों में काफी विवाद हुआ था और नौबत थाने तक जाने की गई थी.

स्मार्ट मीटर से केवल शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता भी काफी परेशान हैं. मंगलवार को आसपास के कई गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को अपनी व्यथा से अवगत कराया था. स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ रहा आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. किसी भी दिन स्मार्ट मीटर को लेकर की जा रही जर्बदस्ती से शहर में अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है.

आरोपियों ने रोककर की मारपीट, तोड़ डाले मीटर

बुधवार को स्मार्ट मीटर ठेकेदार के पास काम कर रहे विक्रम वर्मा आ. अनोखी लाल वर्मा अपने साथी अखिलेश वर्मा और रामू वर्मा के साथ दशहरा बाग स्थित विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर से मीटर लेकर दशहरा बाग की कालोनी में जा रहे थे तभी रास्ते में वहीं के रहने वाले राकेश आ. सरदारसिंह ने उन्हें रोका और गालियां देने के अलावा उनके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान उसके दो साथी भी वहां आ गए थे और उन्होंने तीनों के साथ मारपीट की. इसके अलावा पत्थर मारकर विक्रम का सिर फोड़ दिया. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने स्मार्ट मीटरों को जमीन पर फैंकते हुए पूरी तरह तोड़ दिए. वारदात के बाद तीनों बदमाश कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले. विक्रम वर्मा का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में थे. पुलिस ने विक्रम वर्मा की शिकायत पर आरोपी राकेश आ. सरदारसिंह और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Next Post

कार्टल विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंची

Wed Jul 2 , 2025
लंदन, 02 जुलाई (वार्ता) ब्रिटिश टेनिस स्टार सोने कार्टल ने आज बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा पर मात्र 67 मिनट में 6-2, 6-2 से शानदार जीत दर्ज करके लगातार दूसरे साल विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। ब्रिटिश नंबर 3 , जिन्होंने पहले दौर के रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले […]

You May Like