
पति ने कैंची से पत्नी की हत्या कर खुद दी जान
इंदौर. शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की कैंची से हत्या कर दी और फिर खुद चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है. मृतकों की पहचान ताराचंद खत्री और उनकी पत्नी सीमा खत्री के रूप में हुई है. दोनों अपने बेटे और बहू के साथ रहते थे. थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि घरेलू कहासुनी के बाद बुजुर्ग दंपती के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ताराचंद ने आवेश में आकर पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया. पत्नी सीमा की सांसें थमने के बाद ताराचंद ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसी तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में अभी जांच चल रही हैं, आस-पास के लोगों के साथ ही परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. घटना के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते.
