इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मेघालय पुलिस ने पुष्टि की है कि मुख्य आरोपी सोनम 25 मई से 8 जून तक इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में ठहरी हुई थी। इसी आधार पर मेघालय पुलिस अब उसे इंदौर लेकर आएगी। इसकी जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है।
कल गुरुवार शाम को मेघालय पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया गया कि हत्याकांड के बाद सोनम ने इंदौर में लगभग 13 दिन बिताए। पुलिस अब उस स्थान की जांच करेगी जहां वह इस दौरान रुकी थी। संभावना है कि रविवार को सोनम को इंदौर लाया जा सकता है।सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सोनम से पूछताछ के बाद मेघालय पुलिस इंदौर पुलिस को विस्तृत जानकारी सौंपेगी।
इसके बाद सोनम को कब और कैसे इंदौर लाया जाएगा, इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यदि किसी कारणवश रविवार को उसे इंदौर नहीं लाया जा सका, तो मेघालय पुलिस आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए न्यायालय में अपील करेगी, और फिर नई तारीख तय की जाएगी।हत्याकांड से जुड़ी यह जानकारी अब जांच की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है। देवास नाका क्षेत्र में सोनम की गतिविधियों की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।
