शहर की सड़कों पर गड्ढ़े, रात भर बिजली गुल, राहगीर और वाहन चालक परेशान

झाबुआ। नगरपालिका परिषद् द्वारा पिछले कुछ दिनों पूर्व ही शहर के मुख्य बाजार एवं कई कॉलोनियों में नवीन सीसी रोड़ एवं डामरीकरण का कार्य करवाया गया है, लेकिन वर्तमान में ओैर भी कई कॉलोनी और मौहल्ले ऐसे है, जहां खराब सड़क के कारण रहवासियों सहित राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। वहीं अधिकांश कॉलोनी एवं गली-मौहल्लों में रात्रि में विद्युत खंबों की बिजली बंद रहने से भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय प्रशासन को इस औेर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। शहर के सज्जन रोड़, सिद्धेश्वर कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, बसंत कॉलोनी के साथ उत्कृष्ट सड़क पर भी गड्ढ़ों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओैर जहां सड़क के दोनो ओैर किनारों से कटाव होने के साथ सड़क पर गड्ढ़े भी परेशानी का सबब बनते है। भारी वाहनों के निकलने पर दिक्कते अधिक आती है। कई बार दो पहिया वाहन चालक भी इन गड्ढ़ों एवं खराब सड़क की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते है। रात्रि में कई मौहल्लों में वि़द्युत पोल पर लगी स्ट्रीट लाईटे बंद होने से दुर्घटना की संभावना के साथ चोरी का भी अंदेशा बना रहता है। वर्तमान में वर्षाकाल का सीजन होने से स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।

डिवाईडरों का सौंदर्यीकरण कार्य अधूरा

शहर से गुजरने वाली उत्कृष्ट सड़क एवं सज्जन रोड़ पर डिवाईडरों पर नगरपालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य अभी अधूरे में ही पड़ा है। डिवाईडरों पर सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण एवं तार फ्रेसिंग करवाया जाना भी आवश्यक है। साथ ही वर्षाकाल में अक्सर शहर की पुलियाओं पर पानी जमा हो जाता है एवं किचड़ हो जाती है। उत्कृष्ट सड़क पर गैल तिराहे के समीप रामकुल्ला नाले की पुलिया पर जोरदार बारिश होने पर पुलिया पर पानी जमा होता है। इसी प्रकार बड़े तालाब के समीप पुलिया पर भी बारिश के दौरान पानी जमा होने की समस्या बनी रहती है। बसंत कॉलोनी में जनपद पंचायत के समीप पुलिया पर अक्सर पानी जमा रहने के साथ यहां कीचड़ रहती है।

Next Post

5.5 किलो गांजा बरामद, महिला समेत 4 गिरफ्तार, छज्जे पर छिपाकर रखा था नशे का जखीरा

Fri Jul 4 , 2025
बैतूल। गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.5 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई इंदिरा कॉलोनी में की गई, जहां एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1लाख 13 हजार […]

You May Like