अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में पास हुआ ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’

वाशिंगटन 04 जुलाई (वार्ता) अमेरिका में कांग्रेस (संसद) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कर और खर्च में कटौती करने वाले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पास कर दिया।

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में विधेयक के समर्थन में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। इस तरह के यह विधेयक चार मतों के अंतर से कांग्रेस के निचलने सदन में पास हो गया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार श्री ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस विधेय के खिलाफ मतदान किया। गौरतलब है कि इसी विधेयक को लेकर श्री ट्रम्प और प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने एक- दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प शुक्रवार शाम पांच बजे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (चार जुलाई) पर एक बड़े और शानदार समारोह में इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे।

 

Next Post

फायरिंग कांड में सौतली मां, पिता फरार, पीडि़त को मिल रहीं धमकियां

Fri Jul 4 , 2025
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत कचनारी में संपत्ति विवाद को लेकर 26 जून को सौतेली मां के कहने पर पति ने बेटे को गोली मार दी थी। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन आरोपी अब भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों […]

You May Like