
दतिया। सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में खतरे की आशंका गहराने लगी है। प्रशासन की ओर से इंदरगढ़ तहसील के लांच, अंडोरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया और नदी के किनारे जाने से मना किया।
प्रशासन का कहना है कि शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध से 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। यदि प्रदेश में बारिश का यही दौर जारी रहा तो रात तक और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है।
तहसीलदार दीपक यादव ने बताया कि पटवारियों और सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क करें। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने मवेशियों को वहां ले जाएं। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव दल भी सक्रिय किए जाएंगे।
