दतिया में सिंध नदी का पानी बढ़ा, गांवों में अलर्ट, डैम से 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा

दतिया। सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में खतरे की आशंका गहराने लगी है। प्रशासन की ओर से इंदरगढ़ तहसील के लांच, अंडोरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया और नदी के किनारे जाने से मना किया।

प्रशासन का कहना है कि शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध से 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। यदि प्रदेश में बारिश का यही दौर जारी रहा तो रात तक और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है।

तहसीलदार दीपक यादव ने बताया कि पटवारियों और सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क करें। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने मवेशियों को वहां ले जाएं। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव दल भी सक्रिय किए जाएंगे।

Next Post

एसपी ऑफिस में प्रदर्शन: कांग्रेस अध्यक्ष समेत 46 नामजद कांग्रेसियों पर प्रकरण दर्ज 

Thu Jul 3 , 2025
जबलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र पटवारी उर्फ जीतू के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस ने एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत 46 नामजद कांग्रेसियों पर प्रकरण […]

You May Like