जेल में आत्महत्या के मामले में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को किया निलंबित

खंडवा। एक कैदी द्वारा जेल में आत्महत्या करने के कारण लापरवाह कर्मचारियों दीपक जाट प्रहरी,अरुण जोशी प्रहरी तथा विमल सिलावट मुख्य प्रहरी को जेल अधीक्षक के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टि अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही किए जाने के कारण इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैदी 2021 से जेल में बंद था तथा जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 7 मार्च को आजीवन कारावास तथा शेष जीवन के लिए प्राकृतिक कारावास का दंड दिया गया था।

Next Post

वनकर्मी की वर्दी फाडक़र मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सजा

Wed Mar 12 , 2025
  नवभारत न्यूज खंडवा। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, ज्योति सिंह टेकाम, की न्यायालय ने आरोपीगण धन्नालाल उर्फ धन्ना पिता बाला चरण 40 वर्ष, गोकुल पिता बालाचरण, 34 वर्ष, दोनों अंजनगांव थाना पंधाना 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपए अर्थदण्ड एवं एक अन्य धारा में भी 01-01 वर्ष […]

You May Like