
खंडवा। एक कैदी द्वारा जेल में आत्महत्या करने के कारण लापरवाह कर्मचारियों दीपक जाट प्रहरी,अरुण जोशी प्रहरी तथा विमल सिलावट मुख्य प्रहरी को जेल अधीक्षक के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टि अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही किए जाने के कारण इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैदी 2021 से जेल में बंद था तथा जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 7 मार्च को आजीवन कारावास तथा शेष जीवन के लिए प्राकृतिक कारावास का दंड दिया गया था।
