
इंदौर. सिमरोल क्षेत्र में हुई गोलीकांड व हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही वारदात में उपयोग की गई 12 बोर बंदूक भी जब्त कर ली गई है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण यांगचेन डोलकर भूटिया ने बतायाकि 3 जुलाई 2025 को रायकोन सिटी में सुपरवाइजर शरीफ अहमद और गनमैन रणवीर कुशवाह के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में आकर रणवीर ने अपनी 12 बोर बंदूक से 4-6 राउंड फायर कर दिए, जिसमें शरीफ अहमद के दाहिने हाथ और गार्ड धरम सिंह के शरीर में छर्रे लगे. दोनों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 5 जुलाई को धरम सिंह की मौत हो गई. मामले में हत्या की धारा जोड़कर रणवीर कुशवाह निवासी पनौआ, जिला भिंड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की थी. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. उसकी तलाश में पुलिस टीम ने पनौआ में दबिश दी, लेकिन घर पर ताला लगा मिला. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रणवीर वेश बदलकर ग्वालियर में रह रहा है. पुलिस ने झांसी रोड स्थित एक चाय की टपरी पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 12 बोर बंदूक जब्त की है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
